नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस और युवा सुमित नागल को विम्बलडन खिताब जीतने पर आज बधाई दी। पेस ने मार्तिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल खिताब जीता जो उनका 16वां ग्रैंडस्लैम है।  
प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘ विम्बलडन से और अच्छी खबरें आ रही है । मार्तिना हिंगिस को फिर बधाई । लिएंडर आपकी उपलब्धियां वाकई प्रेरक हैं और हमें गौरवान्वित करती हैं ।’’  सातवीं वरीयता प्राप्त पेस और हिंगिस ने पांचवीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रिया के अलेक्जेंडर पेया और हंगरी की टिमीया बाबोस को 6 . 1, 6 . 1 से हराकर खिताब जीता।
 
पेस का हिंगिस के साथ यहां दूसरा और कुल आठवां मिश्रित युगल खिताब है। उन्होंने इस साल आस्ट्रेलियाई आेपन भी जीता है। इससे पहले नागल ने जूनियर वर्ग में खिताब जीता और यह कारनामा करने वाले वह छठे भारतीय हो गए। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ सुमित नागल को विम्बलडन जीतते देखना काफी सुखद रहा। इस युवा खिलाड़ी को बधाई और शुभकामनाएं।