नई दिल्ली । दिल्ली के स्कूलों में जल्द ही प्रधानाचार्य पद पर बंपर भर्तियां निकल सकती हैं। इस संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। इन पदों पर नियुक्ति नई शिक्षा नीति के तहत होगी। इस संबंध में दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने यूपीएससी के चेयरमैन डॉ. मनोज सोनी को पत्र भी लिखा है। दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत इन पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति लिखित परीक्षा पास करने के बाद होगी। ये परीक्षा यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाएगी। इन पदों पर नियुक्ति पाने के लिए कैंडिडेट्स को न केवल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होगी बल्कि उनमें इस पद के लिए जरूरी गुणों का समावेश भी होना जरूरी है। इस बाबत लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा कि संघ इस बात पर बल दे कि प्रिंसिपल में एडमिनिस्ट्रेटव काम के साथ ही बच्चों के सीखने की प्रक्रिया और उनके मनोविज्ञान की भी गहरी समझ हो। उन्होंने चयन के लिए कुछ खास बिंदुओं को भी उठाया। उन्होंने ये भी कहा कि एक प्रिंसिपल के अंदर लीडर के गुण होने चाहिए। अभी इन पदों के बारे में केवल योजना स्तर पर कार्य चल रहा है और इनकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि जल्दी ही इस संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा ऑफीशियल एनाउंसमेंट भी किया जाएगा।
दिल्ली के स्कूलों में जल्द होगी 300 से ऊपर प्रधानाध्यापकों की भर्ती
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय