धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र के बिरौंधा गांव में बुधवार शाम जमीन नाम कराने को लेकर दो सगे भाइयों ने अपने ही माता-पिता की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान घर में मौजूद तीसरे भाई ने बीच बचाव करते हुए घायल मां-बाप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल जगदीश पुत्र बाबू गुर्जर (60) ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं। जिनमें से दो बड़े बेटे जीतेंद्र और सुरेंद्र ने कुछ दिनों पहले 10 बीघा जमीन में से अपना हिस्सा मांगा था। जिसके बाद उसने दोनों बेटों को उनका हिस्सा दे दिया। बंटवारा होने के बाद जगदीश अपने छोटे बेटे की शादी कराना चाह रहा था। उसके दोनों बड़े बेटे नाराज हो गए। घायल ने बताया कि उसके दोनों बड़े बेटों ने खेत की जमीन नाम कराने के लिए कहा। इस पर दोनों को छोटे बेटे की शादी के बाद जमीन नाम कराने के लिए कह दिया गया। शादी के बाद जमीन नाम कराने की बात सुनते ही दोनों आरोपी जितेंद्र और सुरेंद्र ने लाठी-डंडों से मां-बाप की पिटाई शुरू कर दी। मामले को लेकर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर उसके दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।
जमीन विवाद में मां-बाप को बेटों ने लाठी-डंडों से पीटा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय