सिनेमाघरों में इन दिनों हाॅलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। हालांकि जिस फिल्म को दर्शक ज्यादा पसंद कर रहे हैं, वह है आर माधवन के निर्देशन में बनी 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट'। जी हां, 'द कश्मीर फाइल्स' की ही तरह यह फिल्म भी माउथ पब्लिसिटी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। हालांकि, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की तरह इसरो वैज्ञानिक के जीवन पर आधारित इस फिल्म को पॉलिटिकल सपोर्ट नहीं मिला पाया, जिसकी वजह से यह 'द कश्मीर फाइल्स' जितना कलेक्शन नहीं कर पाई। बहरहाल, फिल्म ने सिनेमाघरों में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं।
एक जुलाई को रिलीज हुई 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' ने पहले दिन 1.78 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। माउथ पब्लिसिटी और वीकएंड होने की वजह से फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने अपने पहले वीकएंड पर 6.92 करोड़ रुपये की कमाई की। वीकडेज में आर माधवन अभिनीत फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। हालांकि फिल्म, हॉलीवुड की थॉर: लव एंड थंडर के सामने डटकर खड़ी रही और पहले हफ्ते में 13.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया।