जालंधर। अमेरिका में आसपास के उपनगरों में अमेजन ड्रोन्स द्वारा एक ही दिन में की जा रही जरूरी चीजों की डिलेवरी को देखते हुए स्विस पोस्ट और स्विस WorldCargo भी संयुक्त रूप से इसी तरह का एयर पैकेज अपने देश में शुरू करने जा रही हैं। इसके लिए एक सप्ताह से बीहड़ अल्पाइन इलाकों में मानवरहित यान स्विस एल्प्स से इमरजेंसी मेडिकल सामग्री की ड्रोन डिलेवरी का व्यावहारिक परीक्षण किया जा रहा है। 
 
स्विस पोस्ट ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि हम "डिवर्स एप्लीकेसंस" में ड्रोन  डिलेवरी प्रौद्योगिकी की संभावनाएं तलाश रहे हैं। शुरू में प्रसव के दौरान इमरजेंसी मेडिकल सामग्री सप्लाई, प्राकृतिक आपदाओं और प्रयोगशाला परीक्षणों जैसे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में इसे काम में लिया जाएगा। इसके लिए कैलिफोर्निया बेस्ड ड्रोन बनानेवाली कंपनी Matternet के साथ भागीदारी की गई है और वर्तमान में Matternet के एक लाइटवेट माडल का परीक्षण किया जा रहा है। इस बारे में स्विस पोस्ट का कहना है कि Matternet की यह ड्रोन डिलेवरी तकनीक अच्छी और पांच साल पुरानी है।