भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड को वनडे में 10 विकेट से हराया है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए थे। वनडे में यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर था। इसके जवाब में रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए और उनके पांच विकेट पूरे होने पर कोच द्रविड़ ने भी जश्न मनाया। वहीं, रोहित ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और पांच छक्के लगाए। उनका एक छक्का छह साल की बच्ची को भी लगा। हालांकि, उसे गंभीर चोट नहीं आई। यहां हम इस मैच के ऐसे ही खास लम्हें तस्वीरों में दिखा रहे हैं।रोहित शर्मा के छक्के से छह साल की बच्ची मीरा साल्वी घायल हो गई।
रोहित के छक्के से घायल हुई बच्ची
आपके विचार
पाठको की राय