फिल्म हम्पटी शर्मा की दुलहनिया को 8 साल पूरे हो गए। इस मौके पर सोमवार को वरुण धवन ने अपने को-स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया। वरुण ने फोटोज शेयर किए जिनमें सिद्धार्थ उनके साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में आलिया सेल्फी ले रही हैं। उनका पोस्ट देखकर सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स इमोशनल हैं। वरुण के इस पोस्ट पर आलिया भट्ट ने भी कमेंट किया है। वरुण धवन ने पोस्ट में लिखा है, हम्पटी शर्मा की दुलहनिया एक बेहद स्पेशल फिल्म को 8 साल हो गए लेकिन मैं इसे उस वक्त के लिए याद करता हूं जो मैंने फिल्म में सिड के साथ बिताए। वह बहुत दयालु, प्रोटेक्टिव और काम और दोस्तों के लिए हमेशा पैशनेट थे।
फिल्म हम्पटी शर्मा की दुलहनिया के डायरेक्टर शशांक खेतान ने भी इंस्टा पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, #HSKD के 8 साल... ऐसा लगता है कल की है बात हैऔर कभी लगता है लंबा अरसा बीत गया... 8 साल में कितना कुछ हो गया... वरुण की शादी हो गई। करण के बच्चे हो गए। मेरे बेबी हो गया। आलिया की शादी हो गई और और बेबी होने वाला है। मेरे कई HOD जो उस वक्त बच्चे थे, उनके भी बच्चे हो गए। ठीक है, बेबी टॉक बहुत हुई। राज और भानू फिल्म डायरेक्टर बन गए। हमने कोविड से जंग लड़ी, सिद्धार्थ शुक्ला हम सबको छोड़कर बेहतर जगह चले गए। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन बीते साल हार्ट अटैक से हो गया था।