वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अब न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हो गया है। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने एक विकेट से जीत दर्ज की। 49 ओवर में न्यूजीलैंड ने 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 281 रनों तक नौ विकेट गंवा दिए थे। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी और लॉकी फर्गुसन, माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर थे।आयरलैंड की ओर से आखिरी ओवर करने के लिए क्रेग यंग आए और सामने 103 रन बनाकर खेल रहे ब्रेसवेल थे। ब्रेसवेल ने पांच गेंद के अंदर ही मैच खत्म कर दिया। ब्रेसवेल ने पहली दो गेंद पर चौके लगाए, फिर छक्का लगाया, फिर चौका और फिर छक्के के साथ न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। इस तरह से न्यूजीलैंड की ओर से आखिरी ओवर में 24 रन बनाए गए। ब्रेसवेल 82 गेंद पर 127 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
न्यूजीलैंड ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय