देश में महंगाई में 12 जुलाई को जारी कि जाने वाले आंकड़ों में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखने के आसार कम है। आंकलन के मुताबिक सरकार की तरफ से किए गए तमाम उपायों की वजह से जून महीने में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई की रफ्तार को काबू करने की कोशिश कामयाब होती दिख रही है और इसमें ज्यादा बढ़त की आशंका नहीं। ऐसे में महंगाई 7 फीसदी के आस पास ही रह सकती है। मई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक महंगाई दर 7.04 फीसदी थी।महंगाई के ज्यादा न बढ़ने के पीछे एक वजह ये है कि सरकार की तरफ से घटाए गए पेट्रोल और डीजल के दामों से ट्रांसपोर्टेशन की लागत काफी घटी है, जिसका सीधा असर सभी वस्तुओं पर देखने को मिल सकता है। खाने पीने से जुड़ी कुछ चीजों के दामों में तेज बढ़त देखी गई है ,लेकिन ट्रांसपोर्टेशन की लागत घटने से बढ़ते दामों का बड़ा असर आंकड़ों में नहीं दिखाई देगा।रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के आंकलन के मुताबिक अप्रैल और मई 2020 के मुकाबले जून 2022 ढुलाई भाड़े में व्यापक तौर पर कमी देखी गई है।
महंगाई की बढ़ती रफ्तार पर 12 जुलाई को जारी होंगे आंकड़े
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय