रविवार को विंबलडन पुरुष एकल के फाइनल में दमदार टक्कर होने के आसार हैं। दूसरी वरीय सर्बिया के नोवाक जोकाविच रिकॉर्ड 32वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले हैं तो गैर वरीय ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस कॅरिअर के पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलने उतरेंगे। 35 वर्षीय नोवाक पर खिताब बचाने का दबाव है। वहीं, 27 वर्षीय किर्गियोस अच्छी फॉर्म में हैं और खिताब जीतने के लिए बेताब हैं। ऐसे में युवा किर्गियोस के सामने कुल छह और लगातार तीन बार के विंबलडन विजेता नोवाक जोकोविच के लिए खिताब बचाना आसान नहीं होगा। किर्गियोस फाइनल में हरा दें तो कोई आश्चर्य नहीं है। 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की दहलीज पर पहुंचे नोवाक को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच किर्गियोस की समझ में न आने वाले सर्विस से भयभीत हैं। क्योंकि अब तक दो बार किर्गियोस का सामना कर चुके जोकोविच उनकी सर्विस एक भी बार नहीं तोड़ सके हैं। वाइड और टी सर्विस टॉस की तरह है।
आमने-सामने होंगे नोवाक जोकोविच और निक किर्गियोस
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय