डेबिट कार्डधारक भी अब अपने बड़े लेनदेन का भुगतान आसान किस्तों में कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा केवल आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्डधारकों को ही मिलेगी। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने डेबिट कार्डधारकों के लिए ईएमआई (समान मासिक किस्त) की सुविधा लांच करते हुए कहा कि इससे उपभोक्ता अपने बड़े लेनदेन का भुगतान आसान किस्तों में कर सकेंगे।

यह सुविधा पेश करने वाला आईसीआईसीआई देश का पहला बैंक है। आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सभरवाल ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर हैं।

आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए हमारा मानना है कि बैंक की इस पहल से उसके 2.2 करोड़ से अधिक डेबिट कार्डधारकों को अपनी पसंद का सामान खरीदने और उसका भुगतान आसान किस्तों में करने की सहूलियत मिलेगी।

इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक ने सैमसंग इंडिया के साथ करार भी किया है, जिसके तहत बैंक के डेबिट कार्डधारकों को सैमसंग के 9,000 से अधिक स्टोर पर ईएमआई की यह सुविधा मिलेगी।

इनमें बड़े रिटेलर, मल्टी ब्रांड आउटलेट और स्टैंड-अलोन स्टोर शामिल हैं, जहां बैंक के उपभोक्ता मोबाइल फोन, टैबलेट और कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स आदि सैमसंग उत्पाद खरीद सकेंगे। बैंक इस सुविधा के तहत आने वाले दिनों में कई और ब्रांड को भी अपने साथ जोड़ेगा।

आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्डधारक जिनका बैंक में एफडी है, वह इस सुविधा के तहत उत्पाद खरीद और उसका भुगतान 3, 6, 9 या 12 महीने की ईएमआई में कर सकते हैं। इसमें ग्राहकों को अपने एफडी पर ब्याज की आय के साथ-साथ ईएमआई पर खरीदारी करने और ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट कमाने का भी लाभ मिलेगा।