एक भारतीय फैन ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताया था। उन्होंने खुलासा किया था कि मैच के दौरान दर्शक उन्हें करी और पाकिस्तानी कहकर बुला रहा था।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एजबेस्टन में एक से पांच जुलाई तक खेला गया था। इंग्लैंड ने मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया। इस मैच के दौरान नस्लभेद का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उसने एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया है। बर्मिंघम पुलिस ने एक बयान में कहा, "सोमवार को बर्मिंघम में टेस्ट मैच में नस्लवादी, अपमानजनक व्यवहार की रिपोर्ट के बाद एक 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह पूछताछ के लिए हिरासत में है।"
करी और पाकिस्तानी बोलने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय