एशिया कप 2022 में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। यह मैच 28 अगस्त को हो सकता है। टीम इंडिया के पास इस मैच में पाकिस्तान को हराकर 2021 टी20 विश्व कप में मिला हार का बदला लेने का मौका रहेगा। एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को मिली है। पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट की वजह से यह टूर्नामेंट यूएई में हो सकता है, लेकिन अब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में ही तय शेड्यूल के अनुसार खेला जाएगा।श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डेसिल्वा ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को भी इसके लिए राजी कर लिया है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि इसके बाद टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है। भारत इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा। 27 अगस्त से मुख्य दौर के मुकाबले शुरू होंगे। इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड खेला जाएगा।
एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
आपके विचार
पाठको की राय