भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई। गुरुवार को नीदरलैंड के एम्स्टेल्विन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4-3 से मैच को अपने नाम कर लिया। इस तरह टीम इंडिया ग्रुप-बी में एक भी मैच नहीं जीत पाई। इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और चीन के खिलाफ मैच को ड्रॉ ही हासिल कर पाई थी। दोनों मुकाबलों में स्कोर 1-1 था।क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश के लिए भारत को यह मुकाबला हर हाल में जीतना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब टीम इंडिया क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए क्रॉसओवर मैच खेलेगी। क्रॉसओवर के मैच स्पेन में खेले जाएंगे। क्रॉसओवर में भारत का मुकाबला मेजबान स्पेन या दक्षिण कोरिया से होगा।भारत के लिए मैच समाप्त होने से ठीक पहले 59वें मिनट में गुरजीत कौल ने शानदार गोल किया, लेकिन यह टीम को क्वार्टरफाइनल में सीधे पहुंचाने के लिए काफी नहीं था। न्यूजीलैंड के डिफेंस ने आखिरी मिनटों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उसने पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद भारत को जीतने नहीं दिया।
भारत को न्यूजीलैंड ने आखिरी लीग मैच में 4-3 से हराया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय