झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी व विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशायल की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची है। इसके अलावा झारखंड में 18 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है। ईडी की ओर से यह कार्रवाई टेंडर घोटाले को लेकर की गई है।ईडी की टीम सुबह-सुबह पंकज मिश्रा के धनबाद स्थित आवास पर पहुंची। उनके आवास के बाहर सीआरपीएफ तैनात की गई है। इसके अलावा दो पत्थर कारोबारियों के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है। वहीं साहेबगंज, बरहेट और राजमहल में भी ईडी की टीम पहुंची है।
सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के 18 ठिकानों पर छापेमारी जारी
आपके विचार
पाठको की राय