बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने अच्छा-खासा रिस्पॉन्स दिया है और इसे सुपरहिट बनाने का जिम्मा रणबीर कपूर ने अपने कंधों पर ले लिया है। हाल ही में रणबीर कपूर स्टार प्लस के पॉपुलर शो रविवार विद स्टार परिवार के सेट पर पहुंचे हुए थे। यहां पर उन्होंने टीवी के सुपर-डुपर हिट शो अनुपमा की स्टारकास्ट के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और अपने फिल्म शमशेरा को भी खूब प्रमोट किया। अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने रणबीर कपूर के साथ ली गई कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में बताया है कि वह रणबीर की कितनी बड़ी फैन हैं। वहीं एक्टर गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे ने भी रणबीर कपूर की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। सुधांशु पांडे ने रणबीर कपूर के साथ एक मजेदार वीडियो बनाया है, जिसमें रणबीर का मस्तमौला अंदाज देखते ही बन रहा है।
अनुपमा की स्टारकास्ट से मिले रणबीर कपूर
आपके विचार
पाठको की राय