विराट कोहली का नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ा है, उनके बिना टीम इंडिया की कल्पना करना भी भारतीय क्रिकेट फैन्स को अजीब सा लगता है। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को लगता है कि विराट कोहली का भारतीय टी20 टीम में बने रहना तय नहीं है और अब उनकी फॉर्म पर भी चयनकर्ताओं की नजरें टिकी होंगी। दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी टी20 टीम के मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं, ऐसे में विराट के लिए टी20 टीम में जगह बनाए रखना बहुत आसान नहीं होने वाला है।जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, 'कोहली खेलते हैं और इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन अब उनकी फॉर्म पर नजर रहेगी। उनका आईपीएल में स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं रहा था। वह अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं। दीपक हूड्डा चयनकर्ताओं को विकल्प देते हैं, वह गेंदबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।'
विराट कोहली शायद ही रहें टी20 टीम का हिस्सा
आपके विचार
पाठको की राय