कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों देश से दूर कनाडा में अपनी पूरी टीम के साथ शोज कर रहे हैं। अब तक वह कई जगहों पर परफॉर्म भी कर चुके हैं जहां लोगों ने उनकी कॉमेडी को खूब एंजॉय किया। इस बीच उनके इस विदेशी दौरे पर संकट बादल घिरते नजर आ रहे हैं। कनाडा के अलावा कपिल के अमेरिका में शोज होने वाले थे। लेकिन उससे पहले शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। कनाडा के बाद कपिल शर्मा का शो न्यूयॉर्क में होने वाला था। लेकिन इस शो को अब पोस्टपोन कर दिया गया है। इसकी जानकारी वहां के लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने दी है। सैम ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि यह शो तय समय पर नहीं होगा। इसके अलावा इस शो की नई तारीख के बारे में अभी तक आयोजकों की ओर से कोई जानकारी नही दी गई है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'नासाउ कोलिजीयम में 9 जुलाई को और क्यू इंश्योरेंस एरिना में 23 जुलाई होने वाले द कपिल शर्मा शो को शेड्यूलिंग विवाद की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है।'
कपिल शर्मा का न्यूयॉर्क में होने वाला शो हुआ पोस्टपोन
आपके विचार
पाठको की राय