सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में आज यानी गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 427 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो चांदी 134 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। अपने ऑल टाइम हाई रेट से सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5383 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19425 रुपये सस्ती है। आज 24 कैरेट प्योर गोल्ड के लिए आपको करीब 58000 रुपये से कम चुकाने पड़ सकते हैं। वहीं, अगर 23 कैरेट के सोने से बने जेवर खरीदने जा रहे हैं तो 10 ग्राम के लिए आपको 57400 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं।
सोने के भाव में गिरावट जारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय