वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं। पीएम मोदी से पहले मंगलवार की दोपहर सीएम योगी वाराणसी पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के आगमन से पहले वाराणसी में घर-घर कूड़ा उठान ठप हो गया है। कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने गाड़ियां खड़ी कर हड़ताल कर दी है। इन लोगों को दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से आला अधिकारियों में खलबली मची है। अफसरों को पसीने छूट रहे हैं। किसी तरह कर्मचारियों को मनाने की कोशिश हो रही है। डोर टू डोर कूड़ा उठान करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने वरुणापार समेत अन्य वार्डों में काम ठप कर दिया। सारनाथ स्थित कंपनी के कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा गाड़ियां खड़ी करके विरोध जताया। काशी विश्वनाथ मंदिर वाले दशाश्वमेध जोन के वार्डों में भी काम ठप रहा। कर्मचारियों की हड़ताल की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारी सक्रिय हुए और कर्मचारियों को मनाने सारनाथ पहुंचे। सफाई कर्मचारियों ने वाराणसी आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करने की बात कही। इससे नगर निगम के अधिकारियों के भी पसीने छूट गए। सफाई कर्मचारी फिलहाल अड़े हुए हैं। काम ठप होने से 30 से ज्यादा वार्डों में गंदगी से लोग परेशान हैं। घरों से कूड़ा न उठने के कारण सड़कों पर कूड़ा बिखरा हुआ है।
मोदी-योगी के आगमन से पहले वाराणसी में कूड़ा उठान ठप दो महीने से नहीं मिल रहा वेतन
आपके विचार
पाठको की राय