उल्हासनगर। सोशल मीडिया पर माँ काली का एक पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें माँ काली को आपत्ति जनक तरीके से दिखाया गया है. दरअसल, ये पोस्टर फ़िल्ममेकर लीना मणीमेकलइ द्वारा बनाई डॉक्यूमेंट्री का है. इस पोस्टर में दिखाया गया है कि मां काली के हाथ में सिगरेट और एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी का प्राइड फ्लैग है. इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद इस पर काफी विवाद हो रहा है. ब्राम्हण और हिन्दू समाज का कहना है कि इससे हिंदू धर्म मानने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. वहीं किन्नर और एलजीबीटीक्यु समुदाय ने भी अब इस पोस्टर के मेकर्स पर मामला दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है और डॉक्यूमेंट्री डायरेक्टर को भी गिरफ्तार करने की मांग करते हुये मंगलवार को किन्नर अस्मिता, उल्हासनगर के सिंध सारस्वत ब्राम्हण संस्था और वान्या फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा उल्हासनगर की हिललाइन पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रणजीत डेरे को निवेदन दिया। चूंकि पोस्टर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है, इसलिए शिकायत के आधार पर पुलिस आईपीसी की धारा 153ए/295ए के तहत उस फिल्म के डायरेक्टर और पोस्टर के मेकर्स पर एफआईआर दर्ज करे, ऐसी मांग की जा रही है.
मां काली की आपत्तिजनक पोस्ट पर उल्हासनगर में पुलिस को निवेदन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय