देशभर में इन दिनों साउथ इंडस्ट्री की फिल्में काफी लोकप्रिय हो रही है। बीते कुछ समय पर बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। पुष्पा, आराआरआर, केजीएफ 2 के बाद अब एक और नई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इन दिनों मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया था, जिसे देख दर्शकों की फिल्म के लिए बैचेनी बढ़ गई है। इसी बीच अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। मेकर्स ने ‘पोन्नियिन सेलवन’ से अभिनेता कार्थी का लुक जारी कर दिया है। सामने आए फिल्म के इस नए पोस्टर में कार्थी को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पोस्टर में अभिनेता को राजकुमार वंथियाथेवन के रूप में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,‘बिना राज्य का राजकुमार, साहसी और एक जासूस। पेश है वंथियाथेवन। सामने आए फिल्म के पोस्टर में घोड़े पर बैठे कार्थी लंबे बालों के साथ बेहतरीन लग रहे हैं।
‘पोन्नियिन सेलवन’ से सामने आया कार्थी का फर्स्ट लुक
आपके विचार
पाठको की राय