जबलपुर । कोरोना वायरस की संक्रमण दर पांच प्रतिशत के पार हो गई है। प्रशासन द्वारा जारी 173 सैंपल की रिपोर्ट में 5.20 प्रतिशत संक्रमण दर से कोरोना के नौ मरीज सामने आए, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई। इस दौरान कोरोना संक्रमण को मात देने वाले एक व्यक्ति को आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। कोरोना के ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं।विदित हो कि 20 मार्च 2020 से अब तक जिले में कोरोना के 67 हजार 640 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें 66 हजार 776 स्वस्थ हुए। अब तक 801 मरीजों की मौत हाे चुकी है। कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। जिन हितग्राहियों ने कोरोना टीके की दो डोज लगवा ली है वे तीसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाएं।
पांच प्रतिशत के पार कोरोना की संक्रमण दर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय