नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बल पर घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरूआत की है। शुरूआती कारोबार में ही निफ्टी 8350 के पार निकल गया है, तो सैंसेक्स में 125 अंकों की उछाल देखने को मिल रही है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 13320 के ऊपर निकल गया है। वहीं बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 11400 के करीब पहुंच गया है।
मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फार्मा, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बी.एस.ई. के मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फार्मा, रियल्टी और पावर इंडेक्स में 1-0.6 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि एफएमसीजी शेयरों में मामूली बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी करीब 0.75 फीसदी बढ़कर 18630 के स्तर पर पहुंच गया है।
फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 125 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 27699 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 8371 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।