इंग्लैंड दौरे पर भारत की मुख्य टीम एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेल रही है और तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत मजबूत स्थिति में है। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली टीम इंग्लैंड में अभ्यास मैच खेल रही है। दूसरे टी20 अभ्यास मैच में भारतीय टीम को 10 रन से जीत मिली है। इस मैच में हर्षल पटेल ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में जीत में सबसे अहम योगदान दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे। इसके जवाब में नॉर्थैम्पटनशायर की टीम 139 रन पर ही सिमट गई और भारत टीम ने यह मैच तीन गेंद रहते अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और सूर्यकुमार यादव भी जल्दी आउट हो गए। आठ रन के स्कोर पर भारतीय टीम के तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद ईशान किशन और कप्तान दिनेश कार्तिक ने भारत की पारी को संभाला।
दूसरे अभ्यास मैच में 10 रन से जीता भारत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय