विंबलडन ने सितसिपास पर 10 हजार डॉलर और किर्गियोस पर चार हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। दोनों खिलाड़ी कुल मिलाकर 11.05 लाख रुपये का जुर्माना भरेंगे। विंबलडन ओपन में तीसरे दौर के मैच में कोर्ट के अंदर एक दूसरे से भिड़ने वाले टेनिस खिलाड़ी सितसिपास और क्रिर्गियोस पर कार्रवाई की गई है। विंबलडन ने दोनों खिलाड़ियों पर लाखों का जुर्माना लगाया है। सितसिपास पर 10 हजार डॉलर और किर्गियोस पर चार हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। दोनों खिलाड़ी कुल मिलाकर 11.05 लाख रुपये का जुर्माना भरेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे दौर के मैच में काफी बहस की थी और अंपायर को भी बीच में ले आए थे। इसके बाद दोनों पर कार्रवाई की गई है। इस मैच में निक किर्गियोस ने यूनान के चौथी वरीय स्टीफानोस सितसिपास को 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया। तीन घंटे 17 मिनट तक चले मैच के दौरान किर्गियोस और सितसिपास के बीच गहमागहमी भी हुई। सितसिपास के व्यवहार को लेकर किर्गियोस ने अंपायर से नाराजगी जताई थी।
कोर्ट के अंदर भिड़े टेनिस के दो दिग्गज खिलाड़ी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय