सोशल मीडिया यूजर्स ने सहवाग की जमकर क्लास लगाई है। लोगों ने सहवाग की आलोचना करते हुए कहा कि यह किस तरह की कमेंट्री है? सहवाग को अपनी भाषा पर ध्यान देनी चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के दौरान पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग अपने एक बयान की वजह से चर्चाओं में हैं। दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैम बिलिंग्स का जब विकेट गिरा तो विराट कोहली खुशी में नाचने लगे। इस पर हिंदी कमेंट्री कर रहे सहवाग ने कोहली को छमिया कह कर बुलाया। इस पर सोशल मीडिया पर लोग सहवाग की आलोचना कर रहे हैं।दरअसल, इंग्लैंड की पारी के दौरान 60वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने सैम बिलिंग्स को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद फील्डिंग कर रहे कोहली डांस करने लगे।
बिलिंग्स के आउट होने पर नाचने लगे विराट कोहली
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय