नई दिल्ली । तिहाड जेल बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से हमदर्दी रखने वालों की उल्टी िगिनती शुरु हो गई है। पहले जेल अधिकारी नपे और अब एक नर्सिंग स्टाफ को पकड़ा गया है। महाठग तिहाड़ में बंद है लेकिन वहां से भी उसकी हरकतें जारी हैं। जेल अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने स्टाफर का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है और अब घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी जा रही है।
तिहाड़ के सूत्रों ने बताया कि मामला कुछ दिन पहले उस समय का है जब भूख हड़ताल के बाद चंद्रशेखर को जेल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। एक अधिकारी ने बताया, 'मई में, वह जेल में भूख हड़ताल पर था और अपनी पत्नी से मिलवाने की मांग कर रहा था। बाद में उसने हड़ताल खत्म कर दी और कुछ समय बाद फिर से शुरू कर दिया।'उसे जेल अस्पताल में ग्लूकोज ड्रिप लगाई गई थी। सूत्रों ने बताया कि जब उसे इलाज के लिए जेल अस्पताल में भर्ती किया गया, उसी समय वह एक नर्सिंग स्टाफ के संपर्क में आया। सूत्रों ने बताया, 'स्टाफर की गतिविधियां सीसीटीवी में दिखाई दे रही हैं। वह चंद्रशेखर से एक पेपर लेते देखा जा सकता है, जिसे उसे जेल के बाहर किसी को देने के लिए कहा गया था।'
दूसरे स्टाफ मेंबर ने उसे पकड़ लिया और जब उससे पेपर के बारे में पूछताछ की गई तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया। बाद में जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। संदेह जताया गया कि आरोपी दिल्ली के बाहर उस पेपर को किसी को सौंपने जा रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि वे इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना देंगे। सूत्रों ने बताया कि संदेह जताया जा रहा है कि स्टाफर पहले से ही चंद्रशेखर के लिए इस तरह का काम कर रहा था।सूत्रों ने कहा, 'वह ठग सुकेश और दूसरे लोगों के बीच एक दूत या मेसेंजर के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस की ओर से इसकी जांच की जाएगी।'
'महाठग' के हमदर्द जेल अधिकारी नपे, एक नर्सिंग स्टाफ को पकड़ा गया
आपके विचार
पाठको की राय