नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। सुबह से हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई सड़कों और कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

 

बारिश से दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में कई जगहों पर पानी जमा होने से सड़क यातायात पर असर पड़ा है। ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है। सुबह-सुबह ऑफिस के लिए निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया है।

सुबह 6 बजे के बाद दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में जबरदस्त बारिश हुई। इससे स्कूलों बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में और बारिश हो सकती है।