जयपुर । मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत भरतपुर जिले की ग्राम निगोही तहसील डीग निवासी श्रीमती गुडिया को राज्य सरकार द्वारा 05 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है। श्रीमती गुडिया के पति रामवीर सिंह का 17 मई 2022 को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। पीडित परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत था तथा उसके द्वारा निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन दावा प्रपत्र प्रस्तुत कर दिया गया था। राज्य सरकार द्वारा उक्त योजना में जारी की गई यह जिले की किसी पीडित परिवार को दी जाने वाली प्रथम स्वीकृति है।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा आम जनता को नि:शुल्क ईलाज उपलब्ध कराने हेतु राज्य में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का इलाज एवं दुर्घटना अथवा स्थाई शारीरिक अपंगता की स्थिति में 1.50 लाख से 05 लाख तक के दुर्घटना बीमा का लाभ प्रदान किया जाता है। जिला कलक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वे जन आधार कार्ड के माध्यम अपना पंजीयन करा ले ताकि बीमारी अथवा दुर्घटना की स्थिति में उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सके। जिला कलक्टर ने सभी सरकारी कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे सम्पर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को इस योजना से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिये प्रेरित करें ।
गुडिया को मिली चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की सहायता
आपके विचार
पाठको की राय