मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को फिर से कोरिया जिले के लिए रवाना हो रहे हैं। इस बार वे बैकुंठपुर विधानसभा के दो गांवों का दौरा कर लोगों से भेंट-मुलाकात करने वाले हैं। मुख्यमंत्री कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आदिवासी समाज के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर रायपुर पुलिस ग्राउंड से पोंडी गांव के लिए रवाना होगा। बैकुंठपुर विधानसभा का यह गांव खडगवां ब्लॉक में आता है। मुख्यमंत्री वहां भेंट-मुलाकात की चौपाल लगाने के बाद पटना जाएंगे। यह गांव बैकुंठपुर ब्लॉक में स्थित है। यहां स्थानीय योजनाओं-कार्यक्रमो के निरीक्षण और समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कर लोगों से बातचीत करेंगे। चौपाल के बाद मुख्यमंत्री कार से ही पटना से बैकुंठपुर लौटेंगे। शाम को उन्हें बैकुंठपुर के मानस भवन में आदिवासी समाज सम्मेलन में शामिल होना है। रात में वे विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात में भी बैकुंठपुर में ही रुकने वाले हैं।
आज बैकुंठपुर में रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
आपके विचार
पाठको की राय