दो बाइक में आपस में भिड़ंत होने के बाद शनिवार को दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी उनकी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस बाइक के नंबरों के आधार पर उनकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर को भानपुरी के ग्राम नंदपुरा के जंगलों में दो बाइक की भिड़ंत हुई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।दोपहर को सूचना आई थी कि जंगल में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई है और दो लोग घायल हैं। इसके बाद जब मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि दोनों बाइक चालकों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस का कहना है कि यदि इन्होंने हेलमेट पहना होता तो शायद चोटें कम लगती और इनकी जान बच जाती फिलहाल दोनों के शव को सड़क से उठाकर सुरक्षित रखा गया है।
दो बाइक में भिंड़त, चालकों की मौके पर ही मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय