पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू टूर्नामेंट में पांच मैचों की आठ पारियों में 120.00 की औसत से 720 रन बनाए थे। इसमें दो दोहरे शतक और दो शतक शामिल थे। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन पर विश्वास जताते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया।वह यहां भी फेल रहे।भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट जारी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट गंवाकर 338 रन बना लिए हैं। जेम्स एंडरसन ने शुरुआती दोनों झटके टीम इंडिया को दिए। उन्होंने सबसे पहले शुभमन गिल को स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच कराया। इसके बाद चेतेश्वर पुजार को भी स्लिप में ही क्रॉली के हाथों कैच कराया।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुजारा का बुरा दौर जारी है। टेस्ट में पिछली 10 पारियों में 206 रन बना सके हैं। इस दौरान वह दो बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। इसी साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया था।काउंटी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के बाद उनकी टीम में वापसी हुई।
एंडरसन ने टेस्ट में 12वीं बार पुजारा को पवेलियन भेजा
आपके विचार
पाठको की राय