मुंबई। आज शेयर बाजार में तेजी का रूख देखने को मिल रहा है। एशियाई और अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बावजूद आज घरेलू बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी देखी जा रही है और बाजार में 0.35 फीसद की बढ़त है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 96.55 अंक यानि 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 27784 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31.50 अंक यानि 0.38 फीसद चढ़कर 8394 के स्तर पर है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में 0.5-0.6 फीसद की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बाजार में सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। इंफ्रा, रियल्टी और फार्मा शेयरों में 0.94 फीसद का उछाल देखा जा रहा है और मीडिया और मेटल शेयर 0.80 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। पीएसयू बैंक शेयरों में 0.81 फीसद की तेजी है और एफएमसीजी शेयर 0.5 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यस बैंक में 1.80 फीसद की तेजी आई है और टेक महिंद्रा 1.46 फीसद उपर है। एलएंडटी 1.19 फीसद, सन फार्मा 1.17 फीसद चढ़ा है। एशियन पेंट्स में 1.13 फीसद की मजबूती है और बजाज ऑटो 1.09 फीसद उपर कारोबार कर रहा है। जी एंटरटेनमेंट, ग्रासिम और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.9 फीसद की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है।
वहीं, गिरने वाले शेयरों में वेदांता 1.27 फीसद टूटा है और टाटा मोटर्स 1.19 फीसद नीचे है। बीपीसीएल में 1.15 फीसद की गिरावट है और टासाएस 1.04 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। एचसीएल टेक में 0.63 फीसद और एचडीएफसी बैंक में 0.52 फीसद की गिरावट दर्ज की जा रही है।
बीएसई मिडकैप शेयरों में इरोज इंटरनेशनल, एस्सार पोर्ट्स, सुजलॉन एनर्जी, पुंज लॉयड और एल्सटॉम टीएंडडी में 8.23-2.19 फीसद की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं सीसीएल इंटरनेशन, बजाज होल्डिंग्स, श्रीराम सिटी यूनियन, रीसा इंटरनेशनल और पर्सिस्टेंट में 4.96-1.78 फीसद की गिरावट देखी जा रही है।
कल की गिरावट के बाद संभला बाजार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय