कार्डिफ: जो रूट (134) के शानदार शतक से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन बुधवार को 7 विकेट पर 343 रन बना लिए। रूट के शतक के अलावा गैरी बैलेंस ने 61 और बेन स्टोक्स ने 52 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हैजलवुड और मिशेल स्टाक ने 3-3 विकेट लिए। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम ने खराब शुरुआत करते हुए अपने 3 विकेट 15 वें ओवर तक मात्र 43 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद रूट और बैलेंस ने जमकर खेलते हुए इंग्लैंड को संकट से बाहर निकाल लिया।
सुबह के सत्र में ओपनर एडम लिथ 6 रन बनाकर जोश हैजलवुड का शिकार बने जबकि कप्तान एलेस्टेयर कुक (20) को आफ स्पिनर नाथन लियोन ने आउट किया। इयान बेल (एक) का विकेट मिशेल स्टार्क ने झटका। इसके बाद रूट के शानदार शतक ने दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।