मुंबई: बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान को अपनी फिल्म सुल्तान की शाहरुख खान की फिल्म रईस से अच्छी टक्कर होने की उम्मीद है। सलमान की फिल्म सुल्तान और शाहरुख खान की फिल्म रईस अगले साल ईद के अवसर पर एक साथ प्रदर्शित हो सकती है। सलमान को उम्मीद है कि यह टक्कर देश में सिनेमाघरों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि यदि ये दोनों फिल्में अगले साल ईद पर रिलीज होती हैं, तो इनके लिए पर्याप्त सिनेमाघर बनाने के लिए पर्याप्त समय है। इससे फिल्मोद्योग आगे बढ़ेगा। हमारे जैसे देश में 20 से 25 हजार तक सिनेमाघरों की जरूरत है।’’ हाल में शाहरुख ने कहा था कि एक साल में 365 दिन होते हैं, जिनमें 54 शुक्रवार पड़ते हैं। फिल्मों का आपस में भिडऩा मजबूरी है। इससे कमाई प्रभावित होगी, लेकिन सलमान और मैं इतने अच्छे दोस्त हैं कि हमने साथ में फिल्में रिलीज करने सहित सभी चीजें साथ करने का फैसला किया है।