इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी रिशेड्यूल्ड टेस्ट मैच आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से उबर नहीं पाए हैं और ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। इस मैच के लिए रोहित शर्मा के कवर के तौर पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वसीम जाफर ने इस टेस्ट के लिए जो प्लेइंग XI चुना है, उसमें जाफर को जगह नहीं दी है। केएल राहुल पहले ही इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं, ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी शुभमन गिल के साथ जाफर ने चेतेश्वर पुजारा को दी है।जाफर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हनुमा विहारी को चुना है, जबकि चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली को रखा है। पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर और उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नंबर आता है। एजबेस्टन की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, ऐसे में वसीम जाफर ने प्लेइंग XI में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों को शामिल किया है।
वसीम जाफर ने चुना एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारत का प्लेइंग XI
आपके विचार
पाठको की राय