भिलाई। दुर्ग जिले ग्राम उमरपोटी के साहू पारा में चार लोगो की मौत से गांव में सनसनी फैल गई। ठेका मजदूर ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर खुद फांसी लगा ली। घटना का कारण अज्ञात है। गांव में किसी को कुछ भी समझ नही आ ऐसे कैसे हो गया । पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।मृतकों में भोजराम साहू उसकी पत्नी ललिता, तथा दो बच्चे प्रवीण कुमार व डिकेश कुमार बताया गया है। मृतक उतई थानांतर्गत ग्राम उमरपोटी के साहू पारा में रहता था। भोजराम साहू भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक था। परिजनों व स्थानीय लोगों के मुताबिक भोजराम साहू अपने परिवार के साथ काफी खुश रहता था। अचानक इस घटना ने सबको अवाक कर दिया। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि भोजराम ने आखिर यह कदम क्यों उठाया ।
बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार शाम की है। शाम के वक्त जब परिजनों व पड़ोसियों ने घर का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें संदेह हुआ। घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी भीतर से कोई आवाज नहीं आई। तब जाकर गैस कटकर से दरवाजा काटकर परिजन अंदर दाखिल हुए। अंदर का नजारा देखकर हर कोई दहशत में आ गया। भोजराम साहू फांसी पर झूला हुआ था। उसकी पत्नी ललिता की लाश पलंग पर तथा दो बच्चों की लाश खाट पर पड़ी हुई थी। एक बच्चे के मुंह से खून निकल रहा था तथा दूसरे बच्चे के मुंह पर तकिया रखा हुआ था। जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि भोजराम ने दोनों बच्चों को तकिया से मुंह दबाकर हत्या की है।मोबाइल के लीड से पत्नी की हत्या गले में फंदा बनाकर कर दी ।