इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर अभिनेत्री सिंगर सोना महापात्रा अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं। सोना आए दिन लगभग सभी मामलों पर खुलकर अपने विचार लोगों के सामने रखती हैं। इसी क्रम में अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बीते कई दिनों से जारी भाषा विवाद पर अपना मत रखा है। सोना ने कहा कि ये 'शर्म की बात' बात है कि बॉलीवुड के कुछ अभिनेता हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने के बावजूद हिंदी में पारंगत नहीं हैं। सोना ने कहा कि दक्षिण भारतीय सिनेमा जहां अपनी संस्कृति को अपनाता है, तो वहीं कुछ हिंदी फिल्म अभिनेता भाषा तक को ठीक से बोलने के लिए संघर्ष करते हैं। सोना इन दिनों बॉलीवुड में पार्श्व गायिका के रूप में काम करने के बजाय लाइव शो पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है। हालांकि, अपने इस फैसले पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह इंडस्ट्री से अलग हो रही हैं।हिंदी भाषा की जारी बहस पर टिप्पणी करते हुए सोना ने कहा कि, "मैं एक बात कह सकती हूं, कि मैंने आरआरआर और पुष्पा देखी है और इसे देखने के बाद मैं एक भी बात कह सकती हूं, सलाम! प्रयास, कला निर्देशन, कास्टिंग सभी शानदार थी। उन्हें अपनी संस्कृति को अपनाते हुए देखना बहुत अच्छा था।" उन्होंने आगे कहा कि "हमारे पास बॉलीवुड में कुछ अविश्वसनीय सितारे हैं, लेकिन यहां ऐसे कलाकार भी हैं, जो मुश्किल से हिंदी बोल सकते हैं और यह शर्म की बात है क्योंकि एक हिंदी फिल्म स्टार के रूप में भाषा में धाराप्रवाह होना चाहिए। साउथ की फिल्मों में भारतीय सौंदर्यशास्त्र काफी दमदार हैं।"
हिंदी न बोल पाने वालों पर सोना महापात्रा ने कसा तंज
आपके विचार
पाठको की राय