बिग बॉस के मेकर्स ने 16वें सीजन के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। बीते दिनों ही खबर आई थी कि शो के मेकर्स ने इंडस्ट्री के नामी-गिरामी और विवादित सेलेब्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के खत्म होते ही कलर्स चैनल तुरंत बिग बॉस का नया सीजन लॉन्च कर देता है। बिग बॉस 16 के मेकर्स इस सीजन को सुपरहिट बनाने के लिए विवादित लोगों को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। ऐसे में मेकर्स ने बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा को शो का ऑफर दिया है। टेलीचक्कर की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स शाइनी आहूजा को बिग बॉस 16 का हिस्सा बनाने के लिए मुंहमागी रकम देने के लिए भी तैयार हैं। इस समय बिग बॉस 16 के मेकर्स और शाइनी आहूजा के बीच बातचीत चल रही है और अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। जैसे ही शाइनी आहूजा इस शो में हिस्सा लेने के लिए हामी भरेंगे तो यकीनन मेकर्स चैन की सांस लेंगे।
Bigg Boss 16 के मेकर्स ने भेजा शाइनी आहूजा को न्योता
आपके विचार
पाठको की राय