इंदौर: शायद किसी ने ठीक ही कहा है, कि जोडिय़ा ऊपर वाला तय करता है। जो लोग एक-दूसरे के लिए बने होते हैं, उनके बीच चाहे कितना भी फासला हो कुदरत उनको मिलवा ही देती है। ऐसी ही एक दिलचस्प जोड़ी झाबुआ के कल्याणपुरा की पूजा और महाराष्ट्र के धूलिया ज़िले के डोंडाइचा में रहने वाले धीरज की है।

बताया जा रहा है कि पूजा और धीरज दोनों का कद सामान्य से बहुत छोटा है। बोने होने के चलते दोनों के परिजन पिछले कई सालों से इनकी शादी के लिए परेशान थे और इनकी शादी होने पर परिजन इतने खुश हुए कि डेढ़ महीने तक शादी का जश्न चलता रहा और एक या दो नहीं, बल्कि कई पार्टियां रखी गईं।