स्प्रिचुअल लीडर और एक्ट्रेस सोफिया हयात की अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें यूके के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। सोफिया स्प्रिचुअलिटी पर काफी विश्वास करती हैं और अक्सर ऐसे ही पोस्ट और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शरीर की सफाई के लिए व्रत रखा हुआ था, जिसमें उनकी हालत खराब हो गई। उन्होंने थोड़ा ठीक होते हुए इस बारे में बात की और बताया कि आखिर ये सब कैसे हुआ। सोफिया अब पहले से काफी स्वस्थ हैं और वह लोगों से अब आराम से बात कर पा रही हैं।सोफिया हयात ने बताया, 'मैं फास्टिंग और एनिमा के जरिए अपने शरीर की सफाई करने की प्रैक्टिस कर रही थी। मुझे लगता है कि इस प्रॉसेस में ही मेरे शरीर में नमक की भारी कमी हो गई और ये लेवल इतना नीचे गिरा जिसे मेरी ये हालत हो गई। मैंने नर्स से कहा कि मुझे पांच पैकेट नमक दे दे। इसी वजह से मुझे भर्ती करने की नौबत आ गई।'सोफिया आगे कहती हैं, 'मैं कांप रही थी। मैंने अस्पताल से अपने एक दोस्त से बात की, वह हीलर है और फिर मैंने अच्छा फील किया। तबियत बिगड़ने के बाद मुझे ये फास्टिंग छोड़नी पड़ी और मैंने खाना खाया।
सोफिया हयात को अस्पताल में किया गया भर्ती
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय