टीवी सीरियल अनुपमा के लगभग सभी किरदार अपने आप में खास हैं। नेगेटिव रोल निभाने वाली एक्ट्रेस तस्नीम शेख भी अनुपमा की कहानी में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा ही देती हैं। इस बात में कोई भी दो राय नहीं है कि जब-जब अनुपमा से तस्नीम शेख गायब रही हैं, तब-तब दर्शकों को कुछ ना कुछ कमी जरूर खली है। अनुपमा के करेंट ट्रैक में राखी दवे खूब मसाला लगा रही है। वह अपनी मस्ती से बाज नहीं आती है और मौका देखते ही वह शाह परिवार को बेइज्जत करके ही चैन की सांस लेती है। आलम यह है कि अपनी बेटी किंजल की गोदभराई में भी वह शांत नहीं बैठी है। अनुपमा के नए एपिसोड में आपको खूब मसाला मिलने वाला है और बा के साथ राखी दवे की जबरदस्त झड़प भी होने वाली है। इस दमदार एपिसोड को देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। राखी दवे अपनी शानो-शौकत झाड़ने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती है। ऐसे में वह किंजल की गोदभराई पर बा को खानदानी कंगन देने के लिए खूब सुनाएगी। बात इतनी बढ़ जाएगी कि दोनों के बीच की तू-तू मैं-मैं कम होने का नाम नहीं लेगी। दूसरी ओर अनुपमा का भी खून खौल उठेगा क्योंकि वह चाहती है कि किंजल की गोदभराई शांति से पूरी हो जाए।
गोदभराई में गिरते-गिरते बची किंजल
आपके विचार
पाठको की राय