विराट ने 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सीरीज में दो शतक लगाए थे। एजबेस्टन में पहली पारी में कोहली ने 149 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद नॉटिंघम में दूसरी पारी में उन्होंने 103 रन बनाए थे।विराट कोहली करियर के अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। विराट करीब तीन साल से पेशेवर क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। भारतीय टीम एक जुलाई को जब एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तब सबकी नजर कोहली पर होगी। उनसे प्रशंसकों को 76 पारियों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक की उम्मीद है। विराट के शतक का इंतजार 950 दिनों से हो रहा है।कोहली ने पिछला शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था।
एजबेस्टन में होगा कोहली का टेस्ट
आपके विचार
पाठको की राय