नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिलेजुले संकेतों के चलते घरेलू बाजारों को कोई खास सहारा नहीं मिल पा रहा है और बाजार भारी गिरावट के साथ खुले हैं। सैंसेक्स, निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट दिख रही है। सैंसेक्स में 270 अंकों की गिरावट के बाद 28,000 के नीचे के स्तर मिल रहे हैं और निफ्टी भी 1 फीसदी टूटकर 8450 के नीचे आ गया है। मिडकैप शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी है और स्मॉलकैप शेयर भी 0.78 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 270.64 अंक यानि 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 27901 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 87.40 अंक यानि 1.03 फीसदी गिरकर 8423 के स्तर पर आ गया है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सारे सैक्टर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, इंफ्रा, फाइनेंस, मीडिया में 1.6-1.2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी शेयर भी अच्छी गिरावट दिखा रहे हैं।