प्रयागराज । जिले में जमीन के विवाद में मंगलवार की सुबह एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान युवक को बचाने आई दो महिलाएं भी घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक कोरांव इलाके के गांव गजाधरपुर में द्वारिका प्रसाद विश्वकर्मा (35) पुत्र अविनाश कुमार विश्वकर्मा का पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार घर के बगल की इस जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके हैं। लेकिन ग्रामीण दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा देते थे। मंगलवार को यह विवाद खूनी रंजिश में बदल गया। पहले बातचीत हुई फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेजा।
जमीन के झगड़े में युवक को पीट-पीटकर हत्या
आपके विचार
पाठको की राय