भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई। टीम इंडिया ने दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पहले टी-20 के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ी डबलिन की सैर पर निकले। इन खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कप्तान हार्दिक पांड्या शामिल हैं। चहल के साथ उनकी पत्नी धनश्री भी डबलिन पहुंची हैं। इस दौरान तीनों के साथ धनश्री भी थीं। धनश्री ने ही इसकी तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-आयरिश संस्कृति को जानने के लिए घूमने निकले हैं।धनश्री इससे पहले भारत-आयरलैंड के बीच पहले टी-20 मैच को देखने डबलिन के द विलेज ग्राउंड पहुंची थीं।
पति चहल के साथ डबलिन की सैर पर निकलीं धनश्री
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय