दीपक हुड्डा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना सेंचुरी लगा चुके हैं।भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 में चार रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 225 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बना दिए। उमरान मलिक ने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और आयरलैंड को 17 रन नहीं बनाने दिए। आयरलैंड की पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में आयरिश बल्लेबाजों ने 18 रन बनाए। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब भारतीय टीम ने पारी के पहले ओवर में 18 रन लुटाए हों। यह भारत की ओर से टी-20 में सबसे महंगा पहला ओवर रहा। इससे पहले 2014 में बर्मिंघम में इंग्लैंड ने और 2016 में लॉडरहिल में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले ओवर में 17 रन बनाए थे।
दीपक हुड्डा और सैमसन ने पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय