रायपुर | रेल यात्रियों की दिक्कत कम होती नहीं दिख रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बाद अब ईस्ट कोस्ट रेलवे, संबलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-सीकीर सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए 7 से 17 जुलाई यानी 10 दिनों तक ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है। विस्तार काम की वजह से 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है तो वहीं 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली ट्रेनें रद्द की गई है। धार्मिक स्थलों पर जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है, जिसमें दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस भी शामिल है।बता दें कि रेलवे प्रशासन ने सबसे पहले फरवरी-2022 में विकास कार्य के बहाने 23 यात्री ट्रेनों को एक माह के लिए रद्द किया। फिर मार्च में 10 ट्रेनों को कोयला परिवहन के नाम से कैंसिल किया। अप्रैल और मई तक कोयला संकट के बीच 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हुए। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने इस पर रेलवे बोर्ड को पत्र भी लिखा था तो वही सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से बात की थी। 17 व 18 जून को तीसरी लाइन के काम के चलते 2 दिनों में 36 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है।
छत्तीसगढ़ की 8 ट्रेनें हुई कैंसिल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय