शाहिद कपूर की फिल्म इश्क विश्क से फिल्मी दुनिया में एंट्री मारने वाली एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरी एक बार फिर से खबरों में हैं। शहनाज ट्रेजरी ने कई साल तक इंडस्ट्री में काम के लिए हाथ-पैर मारे और फिर फिल्मों से दूरी बनाकर सोशल मीडिया पर अपनी छाप छोड़ने का मन बनाया और काफी हद तक इसमें सफल भी रहीं। शहनाज ट्रेजरी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं और इसी बीच उन्होंने फैन्स के साथ अपनी एक गंभीर बीमारी का जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने बैक टू बैक कई पोस्ट शेयर करके बताया है कि वह पिछले कई साल से प्रोसोपैग्नोसिया नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए शहनाज ट्रेजरी ने बताया है कि आखिर प्रोसोपैग्रोसिया की बीमारी के लक्षण क्या होते हैं? एक्ट्रेस ने पहली पोस्ट में लिखा है, 'मुझे प्रोसोपैग्रोसिया नाम की बीमारी है। अब मुझे समझ आता है कि मैं एक साथ कई चेहरों को याद क्यों नहीं रख पाई। मैं लोगों को उनकी आवाज से पहचान लेती हूं।' वहीं एक और स्लाइड में शहनाज ने लिखा है, 'फेस ब्लाइंडनेस के लक्षण...आप अपने किसी करीबी दोस्त या परिवार के सदस्य को पहचान नहीं पाते हैं खासकर के जब आप उनसे मिलने की उम्मीद ही नहीं करते हैं। मुझे यह समझने में एक मिनट का समय लगता है कि यह शख्स कौन है।' एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी से जुड़े कई और पोस्ट शेयर किए हैं।
Shenaz Treasury को हुई गंभीर बीमारी
आपके विचार
पाठको की राय